27-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

केंद्रीय मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने खोल दिया खजाना, MP को दी 150 करोड़ की सौगात

Previous
Next

भोपाल, केंद्रीय मंत्री बनते ही मध्यप्रदेश के मामा शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को बड़ी सौगात दी है। जिससे निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो, इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 150 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है।

8 जिलों में बनेगी 181 किमी सड़क
इस योजना के तहत मिली स्वीकृति से प्रदेश के करीब 8 जिलों में 181 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। जिसके तहत करीब 40 सड़के बनेंगी। वहीं 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
कई योजनाएं चलाकर दिया लाभ
आपको बतादें कि जब शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कई योजनाओं के माध्यम से स्टूडेंट्स से लेकर महिलाओं तक को विभिन्न सौगातें प्रदान की थी। वे एमपी में जनता के चहेते भी बन गए थे। ऐसे में उनके सीएम नहीं रहने के बाद जनता उनकी कमी महसूस करने लगी। अब चूंकि वे फिर एक बड़े पद पर बैठ गए हैं। तो उन्होंने फिर से जनता के लिए खजाने खोल दिए है।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27490609

Todays Visiter:13077