12-Jul-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आगर में भाजपा विधायक मधु गेहलोत की गुंडागर्दी चरम पर

Previous
Next
विधायक के संरक्षण में 4 व्यक्तियों ने सुनील व्यास की 
बेरहमी से की पिटाई, गंभीर रूप से हुआ घायल
पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने मीड़िया के समक्ष घटना 
उजागर करते हुये पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है 
घटना को लेकर आगर में एसपी कार्यालय का घेराव किया जायेगा
भोपाल 06 जुलाई 2024. प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और आगर के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने आज मीडिया से चर्चा करते हुये आगर मालवा में सुनील व्यास नामक व्यक्ति के साथ हुई बेरहमी के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुये पीड़ित और उसके परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग की है। 
 वानखेड़े ने बताया कि आगर विधानसभा क्षेत्र के सुनील व्यास ने आरोप लगाते हुये बताया है कि यहां के स्थानीय विधायक मधु गेहलोत के इशारे पर उनके चार व्यक्तियों ने 2 जुलाई के दिन बेरहमी से पिटाई कि जिससे श्री व्यास को गंभीर चोटें आई उसके हाथ-पैर तोड़ दिये गये हैं तथा उसे जान से मारने की कोशिश की गई। 
 वानखेड़े ने बताया कि घटना दिनांक 2 जुलाई के पूर्व से ही विधायक गेहलोत द्वारा व्यास को जान से मारने की धमकिया मिल रही थीं। घटना के बाद भी उसे और उसके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। मारपीट की घटना के बाद सुनील व्यास और उसके भाई द्वारा वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि आगर के भाजपा विधायक मधु गहलोत ने अपने लोगों से हमला कराया है। 
 वानखेड़े ने कहा कि 2 तारीख को सुनील व्यास के साथ होने वाली घटना को लेकर पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपी के विरूद्व प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। बल्कि पीड़ित व्यास व उसके परिवार द्वारा प्रकरण दर्ज न कराने की धमकिया विधायक व पुलिस द्वारा मिल रही है। पीड़ित घटना से इतना सहमा हुआ है कि वह अपना इलाज भी छुपछुपा कर करा रहा है। 
 वानखेड़े ने बताया कि पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार   7 जुलाई 2024 को आगर में एसपी कार्यालय का घेराव किया जायेगा साथ ही प्रदेश के डीजीपी से मुलाकात कर पीड़ित को न्याय एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की जायेगी। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27691540

Todays Visiter:5765