20-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फिसड्डी साबित हुए BJP के फर्स्ट टाइमर, माधवी-नवनीत राणा भी चुनाव हारीं

Previous
Next

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। तेलंगाना की हैदराबाद सीट से AIMIM के असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ मैदान में उतरीं माधवी लता चुनाव हार गई हैं। वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर सीट से बीजेपी के अन्नामलाई पीछे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से BJP के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ीं नवनीत राणा भी हार की कगार पर हैं। यानी ये बीजेपी के वो नेता हैं, जिन पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए पहली बार टिकट दिया था। हालांकि, सभी ने निराश ही किया है। 

1- माधवी लता
सीट - हैदराबाद (तेलंगाना)
हारीं - 338087 वोट से
भाजपा ने हैदराबाद सीट से एक्ट्रेस माधवी लता पर भरोसा जताया था, लेकिन AIMIM के असदुद्दीन औवैसी के सामने वो अपना सिक्का जमाने में नाकामयाब रहीं। माधवी लता 2018 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2019 में आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुंटूर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा।
2- नवनीत राणा
सीट - अमरावती (महाराष्ट्र)
पीछे - 19731 वोट से
एक्ट्रेस से पॉलिटिक्स में आईं नवनीत राणा को इस बार बीजेपी ने अमरावती से टिकट दिया था। हालांकि वो कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से काफी पीछे चल रही हैं। नवनीत राणा ने विधायक रवि राणा से शादी की। साल 2019 में उन्होंने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार को चुनाव में मात दी थी। अमरावती लोकसभा सीट पर कुल 1833091 मतदाता हैं। इनमें 945905 पुरुष, जबकि 887149 महिला मतदाता हैं।
3- अन्नमलाई के
सीट - कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
पीछे - 92457 वोट से
तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयम्बटूर सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई DMK के गणपति राजकुमार पी से हारने की कगार पर हैं। बीजेपी ने इन पर भरोसा जताया था और इन्हें पहली बार टिकट दिया था।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27380926

Todays Visiter:14870