20-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस की तत्परता से बरकरार रहा साम्प्रदायिक सौहार्द, मंदिर में गौवंश के अवशेष फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Previous
Next

सभी समाज के गणमान्य नागरिकों से सतत संवाद कर सुनिश्चित की शांति और कानून व्यवस्था, दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण भी किए ध्वस्त

भोपाल, 14 जून 2024। मध्य प्रदेश पुलिस राज्य में कानून व शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी अनुक्रम में रतलाम जिले की जावरा शहर पुलिस ने मंदिर परिसर में गौवंश के अवशेष फेंकने वालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गौरव पुरी गोस्वामी ने पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के प्रांगण मे गौवंश के अवशेष फेंक दिए, जिससे हमारी धार्मिक आस्था आहत हुई है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
इसके पश्चात पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सलमान पिता मोहम्मद मेवाती उम्र 24 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा और शाकीर पिता शाहिद कुरैशी उम्र 19 साल निवासी जेल रोड, जावरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस -प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गये घर को भी तोड़ा ।
नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं जावरा में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27378569

Todays Visiter:12513