20-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Facebook के 1 लाख यूजर्स का डेटा लीक.. स्कैमर्स की है नजर, जानें कैसे बचे

Previous
Next

फेसबुक के लगभग 1 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा खतरे में है। यह जानकारी दिल्ली की साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने डेटा लीक को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट जारी की है। ये डेटा लीक ब्रीच फॉरम पर भी मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा में पूरा नाम, प्रोफाइल, ईमेल, फोन नंबर और लोकेशन की जानकारी शामिल है। इस जानकारी का फायदा स्कैमर्स को बढ़ावा मिल सकता है।

डेटा कैसे लीक हुआ इसकी जानकारी नहीं
अभी तक ये जानकारी कैसे लीक हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है। ऐसे में एक बार फिर डेटा सुरक्षा का मामला फिर से चर्चा में आ गया है। इसी का साथ डिजिटल स्पेस में भी सवाल खड़े हो गए हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स की जानकारी कितनी सुरक्षित है। रिसर्चर्स ने यूजर्स को सलाह दी है कि इस मामले को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
मेटा ने इससे पहले भी किया था खुलासा
इससे पहले मेटा ने जानकारी दी थी कि स्कैमर्स सोशल मीडिया यूजर्स पर नजर रख रहे है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। मेटा ऐसे मामलों से बचने के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। फेसबुक यूजर्स अपनी सारी जानकारी इसमे शामिल करते हैं।
अगर साइबर स्कैम हो जाए तो क्या करें
अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम का शिकार हो जाए तो आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते है। और नजदीकी साइबर सेल में ऑफलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है। 
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27380949

Todays Visiter:14893