27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हैदराबाद ने मुंबई को बुरी तरह धोया, IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद 31 रनों से दी करारी शिकस्त

Previous
Next

सनाराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में  मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 246/5 रनों तक ही पहुंच सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने काफी देर तक प्रयास किया और 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली, लेकिन टीम को जीत की लाइन के पार नहीं ले जा सके. 

मुंबई ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो शायद उनके लिए मुकाबले में बड़ी भूल साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा दिया, जिसका मुंबई पीछा नहीं कर सकी. हालांकि मुंबई के बैटर्स आखिर तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन जिता नहीं सके.
इस तरह बिखरी मुंबई मुंबई इंडियंस
278 रन यानी आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टोटल का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 56 (20 गेंद) रनों की साझेदारी की. लेकिन उन्हें पहले झटका चौथा ओवर में ईशान के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए.
फिर मुंबई ने दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में खोया. जो पांचवें ओवर में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 (12 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद तिलक वर्मा और नमन धीर ने तीसरे विकेट के लिए 84 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे एक बार फिर फैंस की उम्मीद जागी. लेकिन 11वें ओवर में नमन धीर के विकेट से इस साझेदारी का अंत हुआ, जो 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 (14 गेंद) रन बनाकर आउट हुए. 
इसके बाद 15वें ओवर में तिलक वर्मा पवेलियन लौट गए, जिन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 गेंदों में 64 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर में टीम को पांचवां झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. कप्तान पांड्या ने 20 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 24 रन बनाए. आउट होने से पहले हार्दिक ने टिम डेविड के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 (23 गेंद) रनों की साझेदारी की थी. टिम डेविड अंत तक खड़े रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 42* रनों की पारी खेली. 
ऐसे बनाया हैदराबाद ने बनाया IPL का सबसे बड़ा टोटल
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 277/3 रन बोर्ड पर लगाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 80* रन बनाए. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए थे. वहीं ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए. 
साभार- एबीपी न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26618971

Todays Visiter:5259