18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जुकरबर्ग ने माना भारत को कनेक्ट किए बिना दुनिया को जोड़ना मुमकिन नहीं

Previous
Next
नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क zuckerberg दिल्ली आईआईटी में टाउनहॉल में स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं। जुकरबर्ग से पहला सवाल पूछा गया कि उन्हें भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों है? इसके जवाब में जुकरबर्ग ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है। यहां 130 मिलियन यूजर हैं।

जुकरबर्ग ने माना कि भारत को कनेक्ट किए बिना दुनिया को कनेक्ट नहीं किया जा सकता। वहीं, एक स्टूडेंट ने उनसे पूछ लिया कि कैंडीक्रश गेम की इन्विटेशन रोकने के लिए क्या करें? इसके जवाब में मार्क ने कहा कि उन्हें इस समस्या के बारे में पता है और वे इस पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कैंडीक्रश गेम फेसबुक फ्लैटफॉर्म पर बेहद मशहूर है। हालांकि, इस गेम को खेलने वाले अन्य यूजर्स को रिक्वेस्ट भेजते हैं। इसकी वजह से बहुत सारे यूजर्स को परेशानी होती है।  बता दें कि लॉटरी के जरिए सिलेक्ट हुए नौ में एक स्टूडेंट को प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिला है। करीब 900 स्टूडेंट्स पहुंचे हैं।

कौन हैं मार्क जुगरबर्ग?

> 31 साल के मार्क zuckerberg अमेरिकी हैं। फेसबुक के को-फाउंडर हैं और फिलहाल सीईओ की पोस्ट संभाल रहे हैं।
 > जुकरबर्ग चीन के शिन्हुआ स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के मैनेजमेंट की ऑपरेशनल टीम के मेंबर भी हैं।
> सोशल साइट फेसबुक से दुनियाभर में 1.5 अरब लोग जुडे हुए हैं।
> मार्केटिंग फर्म विशपौंड ने फेसबुक को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी बताई हैं। उसके मुताबिक, 87 फीसदी हाई स्कूल के बच्चे फेसबुक का इस्तेमाल करते है और 70 फीसदी टीन एजर्स फेसबुक के जरिए अपने माता पिता से जुड़े हुए हैं।
> 19.4 फीसदी अमेरिकी ऑफिस में फेसबुक एक्सेस नहीं कर पाते, वहीं दूसरी ओर 30 फीसदी अमेरिकी अपने काम के दौरान पूरे दिन फेसबुक एक्सेस करते हैं।
 > फेसबुक फैन्स के मामले में अमेरिकी टीवी शो Simpsons के सबसे अधिक यानी (69.9%) फेसबुक फैन्स हैं। इसके बाद Mr. Bean और Spongebob का नंबर आता है।
 > 100 करोड़ फेसबुक फैन्स के साथ मोस्ट पॉपुलर म्यूजिशियन की कैटेगरी में शकीरा अव्वल नंबर पर है। दूसरे पर एमिनन के 91 करोड़ और तीसरे पर रिहाना के 81 करो़ड़ फेसबुक फैन्स हैं। मोस्ट एक्टिव फेसबुक यूजर वाला देश कनाडा है। अगर साथ में यूएस को भी मिला दिया जाए तो तकरीबन रोज़ 157 लाख यूजर्स होंगे।
 > चीन में फेसबुक पर बैन लगने के बावजूद एशिया में रोज के 253 लाख एक्टिव यूजर्स हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26553531

Todays Visiter:5655