18-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हाऊसिंग बोर्ड प्रशासन के खिलाफ गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन

भोपाल, शुक्रवार दोपहर में हाऊसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ के आव्हान पर मण्डल प्रशासन की तानाशाही एवं बेरूखी पूर्ण रवैया के खिलाफ गेट मीटिंग सम्पन्न हुई। 

पर्यावास भवन के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग की जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जे पी राजोरिया ने बताया कि मण्डल प्रशासन द्वारा हमारे सहायकों अर्थात बाबू केडर से लेखा परीक्षा ली, लेकिन जो उत्तीर्ण हुए उन्हें केबल करेंट चार्ज देकर छोड़ दिया गया। उन्हें 10 - 12 वर्ष बाद भी नियमित संभागीय लेखापाल नहीं बनाया जा रहा है। साथ ही एरियर की राशि, समयमान वेतनमान कार्यभारित कर्मचारियों को पेंशन, स्थाई कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा हैंं। इन्हीं मुद्दों को लेकर आयोजित गेट मीटिंग में कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी, कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,महामंत्री  प्रहलाद श्रीवास्तव, मंदसौर के रिपुदमन सिंह चंद्रावत, धार  के मनीष कुंटे, इंदौर के पंकज करंजीकर, गोकरण नाथ,वासुदेव रामचंदानी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, ज्योति धराड़े,छाया दमाडे, शोभा रावत दर्शना सक्सेना, प्रभा जावलकर, राकेश चंद्रवंशी, सजी जोन सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

कर्मचारी संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि 15 दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो क्रमबद्ध आंदोलन धरना प्रदर्शन किए जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मण्डल प्रशासन की होगी। अन्त में आभार संगठन मंत्री ललित डागोर ने व्यक्त किया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27350142

Todays Visiter:10789