27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कट्टा अड़ाकर लूट करने वाले चार आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Previous
Next
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाई
पुलिस ने हथियारों से लैस अपराधियों का पीछा कर उन्हें धरदबोचा
भोपाल, 14 मार्च 2024। सतना जिले की थाना मझगवां पुलिस ने कट्‌टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता से कार्य करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह आरोपियों को धरदबोचा
थाना मझगवां पुलिस को नियमित बैंक एटीएम चेकिंग के दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने चीख-पुकार सुनाई दी। वहां पहुंचने पर पता चला कि अज्ञात लोग कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने के पश्चात कोठी की ओर भागे हैं। घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तुरंत सतना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह व एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाई और हथियारों से लैस अपराधियों का पीछा किया और उन्हें धरदबोचा।
इन आरोपियों को गिरफ्तार कर राशि जब्त की
पुलिस ने इस मामले में नीलू बहेलिया पिता मुक्कीलाल (20) निवासी बाबूपुर थाना उचेहरा जिला सतना तथा राजेन्द्र पारधी पिता चाली पारधी (22), संजय पारधी पिता बरम सिंह (22) और राहुल पारधी पिता फिलिस पारधी (20) तीनों निवासी सिंगेपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर (उप्र) हाल मुकाम अमौधा थाना सिविल लाइन जिला सतना (मप्र) को गिरफ्तार कर उनसे फरियादी के दस्तावेज, नकदी 2500 रूपए बैग सहित, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोटर साइकिल सहित कुल 2 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया।
इन्होंने सराहनीय भूमिका निभाई
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, उपनिरीक्षक केपी वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह बांगरी, प्रधान आऱक्षक ब्रह्मदत्त शुक्ला, प्रदीप वर्मा, भूपेन्द्र बागरी, आरक्षक आकाश कुशवाहा, बृजेश्वर यादव, राकेश कश्यप, रणविजय कुमार, अनुज सिंह, दिनेश परस्ते, महिला आरक्षक वर्षा उइके, सरिता साकेत, एसएएफ बल से प्रधान आऱक्षक रामस्वरूप, आरक्षक सचिन कुमार, रमिल दीक्षित, सैनिक बेटालाल साकेत आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26619181

Todays Visiter:5469