20-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 692 अंक की बढ़त के साथ 75,000 के पार

मुंबई, गुरुवार (6 जून) को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई और बाजार में दमदार रिकवरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 75,200 के ऊपर चल रहा था। वहीं निफ्टी भी 22,900 के ऊपर पहुंच गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 692 अंक चढ़कर 75,074 पर और निफ्टी में भी 201 अंकों की तेजी रही, ये 22,821 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 400.42 (0.53%) अंकों की बढ़त के साथ 74,744.30 के स्तर पर जबकि निफ्टी 122.31 (0.54%) अंक मजबूत होकर 22,742.65 के स्तर पर कारोबार कर करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.41 रुपए के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने इससे पहले बुधवार को नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। हालांकि, पीएम मोदी की अगली सरकार अपने सहयोगियों पर निर्भर रहेगी पर उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। इसके बाद बाजार में गुरुवार को निवेशकों के बीच राहत दिखी और बाजार ने बढ़त हासिल की। मंगलवार को चुनाव परिणामों में भाजपा की सीटें घटने के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में छह-छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी लौटी और अब गुरुवार को भी बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार में भी रही तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 0.25% चढ़कर 38,807.33 पर बंद हुआ। वहीं S&P 1.18% चढ़कर 5,354.03 और नैस्डेक 1.96% चढ़कर 17,187.91 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है।
कल बाजार में रही थी 3% से ज्यादा की बढ़त
इससे पहले कल यानी 5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 735 अंक (3.36%) की बढ़त रही। ये 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंक (5.93%) की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ था।
 
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27380579

Todays Visiter:14523