26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रेलवे में होगी 18500 कर्मचारियों की बंपर भर्ती, करिये ऑनलाइन आवेदन

Previous
Next
लखनऊ। सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए भारतीय रेल बड़ा मौका लेकर आयी है। अगर आप ग्रैजुएट हैं तो आपके लिए जबरस्त नौकरियों की रेलवे बहार लेकर आया है।

देश के 21 भर्ती बोर्ड जल्द ही 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है। सभी आवेदन ऑनलाइन किये जा सकते हैं। जिन पदों पर भर्ती होनी हैं उसमें तकनीकी पदों सहित कई अहम पद हैं। रेलवे में गैर तकनीकी श्रेणी के सहायक स्टेशन मास्टर , गुड्स गार्ड, वाणिज्यिक प्रशिक्षु, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक, यातायात प्रशिक्षु, यातायात सहायक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकण, कनिष्ठ लिपिक सहायक सह टंकण के कुल 18252 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होनी है। यह पहली बार है जब रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में नौकरियों के आवेदन प्रक्रिया को शुरु करने जा रही है। साथ ही आवेदन करने वाले आवेदकों को इलाहाबाद, अहमदाबाद, अजमेर, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी के साथ ही त्रिवेंद्रम को आरआरबी के लिए आवेदन मंगाये गये हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से ऑनलाइन शुरु होगी। साथ ही इसकी अंतिम तारीख 25 जनवरी 2016 होगी। परीक्षार्थी 15 भाषाओं में अपने सवालों के जवाब दे सकते हैं। इसके लिए हिंदी, अंग्रेजी के साथ बंगाली, उर्दू, तमिल,पंजाबी, गुजराती, मराठी सहित अन्य भाषाओं का विकल्प है।

इन पदों की होनी है भर्ती-  सहायक स्टेशन मास्टर- 5942 गुड्स गार्ड- 7591 यातायात प्रशिक्षु- 1645 कनिष्ठ सहायक सह टंकण- 1205 वरिष्ठ लिपिक सह टंकण- 869 पूछताछ सह आरक्षण लिपिक- 127 वाणिज्यिक प्रशिक्षु- 703 यातायात सहायक- 166 वरिष्ठ समयपाल- 04
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608539

Todays Visiter:2638