18-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

15 रायफल, 05 पिस्टल एवं भारी मात्रा में कारतूसों के साथ 08 आरोपी गिरफ्तार

Previous
Next

अवैध हथियारों के विरूद्ध खंडवा पुलिस की बडी कार्यवाही 

भोपाल, 03 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात से खंडवा पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में श्री मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर खंडवा महेन्द्र तारणेकर को निर्देशित किया गया, जिसके पालन में उनके द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा अरिवन्द सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कार्यवाही किये जाने हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत लायसेन्स धारी शस्त्रों के स्वामियों द्वारा अपने लायसेन्सी हथियार थानों में जमा करा दिये गये है फिर भी कुछ लोगों के पास अवैध हथियार मौजूद है उक्त सूचना के आधार पर सूक्ष्मता से पडताल की गई तो ज्ञात हुआ कि खंडवा शहर व आस पास के कुछ व्यक्ति शिकार खेलने व अन्य गतिविधिया संचालित करने हेतु अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना की तस्दीक होने पर गठित टीम द्वारा आरोपीगण 1- योगेन्द्र श्रीवास्वतव पिता राजबहादुर श्रीवास्तव नि. जोशी कालोनी खंडवा 2- अंकित सेन पिता तरूण सेन नि. दुबे कालोनी खंडवा 3- असफाक पिता मेहमूद अहमद नि. बुधवारा मस्जिद के पास खंडवा 4- मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद अली नि. सिविल लाईन शाति नगर खंडवा 5- सिकदर पिता रज्जाक खान नि. मदनी थाना हरसूद 6- शेख वसीम पिता शेख रसीद नि. हातमपुरा खंडवा 7- फिरोज पिता करामत खान नि. गुलमोहर कालोनी खंडवा 8- आशीष पिता नरेश नरवाले नि. रेल्वे हास्पिटल के पीछे खंडवा को गिरफ्तार कर कुल 08 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि जप्‍तशुदा अवैध हथियार पूर्व बंदूक व्यापारी अजहर बक्श जिसके पिता इलियास बक्श के नाम पर शव बेचने का लायसेंस था जो वर्ष 2005 में शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उसके बाद भी अजहर बक्श अवैध रूप से हथियार बेचने का काम करता रहा है, शहर व आस-पास के शिकारियो को बडी मात्रा मे कारतूस भी प्रदाय करता रहा है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा बरामद करने में निरीक्षक संजय पाठक, उपनिरीक्षक जोन बारिया, उपनिरीक्षक भीम सिंह मंडलोई, उपनिरीक्षक राजेंद्र सयदे, सउनि नरेंद्र श्रीवास्तव, सउनि रमेश मोरे, सउनि अमजद खान, , सउनि इंद्रजीत सिंह चौहान, , सउनि महेंद्र यादव, प्रा.आर 226 महेंद्र वर्मा, प्रा.आर 529 राजीव यादव, प्रा.आर 397 नरेंद्र भलावी, आरक्षक  820 राहुल, आरक्षक 392 नितिन रघुवंशी, आरक्षक चालक 730 संजय, आरक्षक 341 मोहम्मद सिकंदर, आरक्षक 810 अनुराग की सराहनीय भूमिका रही है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26879896

Todays Visiter:6131