05-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश में नौ मंत्रियों की कुर्सी खतरे में... रिजल्ट के बाद कुछ बड़ा होगा

Previous
Next

भोपाल,  4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा, इससे पहले ही मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। वर्ष 2019 की तुलना में इस बार 4.25% कम मतदान हुआ है। इसी कारण मध्य प्रदेश के 9 मंत्रियों का मंत्री पद कथित तौर पर डैंजर जोन में दिख रहा है, जबकि दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित 19 मंत्री सेफ दिख रहे हैं। कथित तौर पर डैंजर जोने वाले मंत्रियों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि पार्टी की तरफ आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है।

2019 की तुलना में कम हुई है वोटिंग
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में 66.87% मतदान हुआ है, जबकि 2019 में वोटिंग 71.12% हुई थी। 16 अप्रैल को पहले चरण के करीब 7 प्रतिशत मतदान घटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में भाजपा संगठन के नेताओं की बैठक ली थी। अमित शाह ने तब सख्त लफ्जों में कह दिया था कि जिन मंत्री और विधायकों की सीट में कम मतदान होगा, उन्हें मंत्री पद गंवाने 'तैयार' रहना होगा। शाह ने यह भी कहा था कि जिन विधायकों के क्षेत्र में अच्छी वोटिंग होगी, उनका प्रमोशन तय है।
नौ विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक गिरावट
वहीं, हम आपको बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश के मंत्रियों के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है और किनके क्षेत्र में गिरावट आई है। प्रदेश के 30 में से 9 मंत्रियों की विधानसभा सीटों पर संसदीय क्षेत्र के औसत से कम मतदान हुआ है। वहीं, 6 मंत्री एकदम सीमा पर हैं जबकि 15 मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा मतदान करवाया है। वहीं, 50 से ज्यादा विधायक ऐसे हैं, जिनकी सीट पर ज्यादा मतदान हुआ है। अगले कैबिनेट विस्तार में इनमें से किसी भी विधायक की किस्मत खुलना तय माना जा रहा है।
यहां घट गया मतदान
खजुराहो लोकसभा की चंदला विधानसभा क्षेत्र में मतदान 6.81% काम हुआ है, यहां से दिलीप अहिरवार मंत्री हैं।
होशंगाबाद लोकसभा सीट की उदयपुरा विधानसभा में 6.57 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां से नरेंद्र शिवाजी पटेल मंत्री हैं।
बैतूल लोकसभा क्षेत्र की हरसूद विधानसभा में 4.52% कम मतदान हुआ है, यहां से विजय शाह शाह मंत्री हैं।
रतलाम लोकसभा की अलीराजपुर विधानसभा में 4.2 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां से नागर सिंह चौहान मंत्री हैं।
मुरैना लोकसभा की सुमावली विधानसभा में 4ण्18% कम मतदान हुआ है, यहां से एंदल सिंह कंसाना मंत्री हैं।
ग्वालियर लोकसभा की ग्वालियर विधानसभा सीट में 2.94% कम मतदान हुआ है, यहां से प्रद्युम्न सहित तोमर मंत्री हैं।
जबलपुर लोकसभा की जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट में 1.8 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां से राकेश सिंह मंत्री हैं।
रतलाम लोकसभा की रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र में 1.53% का मतदान हुआ है, यहां से चैतन्य काश्यप मंत्री हैं।
भोपाल लोकसभा की नरेला विधानसभा सीट में 1.49% कम मतदान हुआ है, यहां से विश्वास सारंग मंत्री हैं।
भिंड लोकसभा की मेहगांव विधानसभा में 0.96 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां पर राकेश शुक्ला मंत्री हैं।
भोपाल लोकसभा की गोविंदपुरा विधानसभा में 0.9% कम मतदान हुआ है, यहां से कृष्णा गौर मंत्री हैं।
इंदौर लोकसभा की इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में 0.74% कम मतदान हुआ है, यहां पर कैलाश विजयवर्गीय मंत्री हैं।
शहडोल लोकसभा क्षेत्र की कोतमा विधानसभा में 0.55 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां से दिलीप जायसवाल मंत्री हैं।
सतना लोकसभा की रैगांव विधानसभा में 0.55 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, यहां से प्रतिमा बागरी मंत्री हैं।
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की नरसिंहपुर विधानसभा में 0.2% कम मतदान हुआ है, यहां से प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री हैं।
यहां अधिक मतदान
सर्वाधिक मतदान वाले मंत्री विदिशा लोकसभा सीट की इच्छावर विधानसभा के कारण सिंह वर्मा हैं, उनके क्षेत्र में 5.79 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।
इंदौर लोकसभा की सांवेर विधानसभा में 5.43% ज्यादा मतदान हुआ है, तुलसी सिलावट मंत्री हैं।
रीवा लोकसभा की रीवा विधानसभा में 5.42% मतदान हुआ है, यहां से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मंत्री हैं।
राजगढ़ लोकसभा की सारंगपुर विधानसभा में 3.3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है, यहां से गौतम टेटवाल मंत्री हैं।
मंदसौर लोकसभा की मल्हारगढ़ विधानसभा में 3.01% अधिक मतदान हुआ है, यहां से उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंत्री हैं।
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा में 1.91% अधिक मतदान हुआ है, यहां से धर्मेंद्र लोधी मंत्री हैं।
सागर जिले की सुरखी विधानसभा में 1.85 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां से गोविंद सिंह राजपूत मंत्री हैं।
रतलाम जिले की पेटलावद विधानसभा में 1.14% अधिक मतदान हुआ है, यहां से निर्मला भूरिया मंत्री हैं।
दमोह जिले की पथरिया विधानसभा में एक प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है, यहां पर लाखन पटेल मंत्री हैं।
देवास की शुजालपुर विधानसभा में 0.84% अधिक मतदान हुआ है, यहां से इंदर सिंह परमार मंत्री हैं।
ग्वालियर लोकसभा की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 0.59 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है, यहां से नारायण सिंह कुशवाहा मंत्री हैं।
राजगढ़ लोकसभा की ब्यावरा विधानसभा में 0.53 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है, नारायण सिंह पवार मंत्री हैं।
होशंगाबाद की गाडरवारा विधानसभा में 0.39 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है, यहां से राव उदय प्रताप सिंह मंत्री हैं।
मंडला की लोकसभा की मंडला विधानसभा में 0.11% अधिक मतदान हुआ है, यहां से संपतियां उइके मंत्री हैं।
सीधी लोकसभा क्षेत्र की चितरंगी विधानसभा में राधा सिंह मंत्री हैं, उनके क्षेत्र में 0.09% अधिक मतदान हुआ है।
हालांकि ये सारी बातों को लेकर अभी सियासी गलियारों में सिर्फ अटकले हैं। दो चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद ही ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इस मसले पर उस वक्त नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए सरकार के कद्दावर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। ये सिर्फ चर्चाए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कुछ दिन पहले नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत में कहा था कि मंत्रिमंडल में तीन जगह है। इस पर आगे फैसला होगा।
साभार- नभाटा
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27124592

Todays Visiter:5968