18-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अन्तर जिला मोटर सायकल चोर गिरोह का खंडवा पुलिस ने किया पर्दाफाश

Previous
Next
शातिर चोर एवं चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपीगण गिरफतार
आरोपियों से कुल 17 मोटर सायकल कीमती 11 लाख रूपये बरामद
भोपाल,04 मई 2024,  खंडवा जिले में विगत दो माह से लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की गिरफतारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा महेन्द्र तारणेकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में शहर के तीनों थानों की संयुक्त टीम का गठन थाना प्रभारी कोतवाली दिलीप सिंह देवडा एंव थाना प्रभारी पदमनगर अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया।
टीम द्वारा शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना के स्थानों को चिन्हित कर, घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही चेक करने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करते दिखाई दे रहा है। कैमरे में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र सकिय किया गया एवं टीम को भी उसे पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नई सब्जी मण्ड़ी के पास खड़ा है, जिसका हुलिया मोटर सायकल चोरी की सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दिये व्यक्ति के हुलिया से मिलता है तथा वह संदिग्ध हालत में दिख रहा है। सूचना पर संदिग्ध की तलाश हेतु टीम को बताये गये स्थान पर रवाना किया गया। टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर पिता हौसीलाल जाति भील निवासी पंधाना का होना बताया। खण्डवा आने का कारण पूछने कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर संदिग्ध को थाना कोतवाली पूछताछ हेतु लाया गया। जिसका थाने पर आपराधिक रिकार्ड देखते हुये ज्ञात हुआ कि वह थाने का निगरानी बदमाश होकर पूर्व में भी मोटर सायकल चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। मनोहर से सुक्ष्मता से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदिग्ध मनोहर ने माता चौक क्षेत्र से लगभग दो माह पूर्व एक मोटर सायकल चोरी करना व उसे बागरदा के विरेन्द्र को बेचना बताया। इसी प्रकार लगभग 4 से 5 माह पूर्व भी इंदिरा चौक, कालेज के पास से एक मोटर सायकल चुराना बताया। लगातार खंडवा शहर में उसकी उपस्थिति एवं मोटर सायकल चोरी की घटना दिनांकों को मिलान कर, चोरी गई मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा खंडवा शहर, मुन्दी, मोरटक्का देशगोंव, सनावद, भीकनगाँव बुरहानपुर एवं खरगोन से कुल 17 मोटर सायकल अलग अलग कम्पनी की चुराकर ले जाना बताया जिनमें से 07 मोटर सायकल में से ग्राम सरल्या खंडवा के चुन्नीलाल कोरकु को 3 मोटर सायकल एवं ग्राम बरखेडी खंडवा के दिनेश राजपूत को 3 मोटर सायकल तथा ग्राम बागरदा थाना मुन्दी खंडवा के विरेन्द्र भीलाला को 1 मोटर सायकल बेच देना बताया तथा 10 मोटर सायकल अपने खेत के कचरे में दबाकर रखी हुई होना बताया। आरोपी मनोहर मोरे को गिरफतार कर उसके कब्जे से थाना कोतवाली अपराध कमांक 177/24 तथा अपराध क्रमांक 879/2023 धारा 379 भादवि चोरी गई कमशः हीरो एचएफ डिलक्स तथा होण्डा साईन बरामद की गई है। साथ ही आरोपी मनोहर के निशादेही से अलग अलग टीमों द्वारा मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी चुन्नीलाल के कब्जे से 3 मोटर सायकल एवं आरोपी दिनेश के कब्जे से 3 मोटर सायकल व आरोपी विरेन्द्र के कब्जे से 1 मोटर सायकल जप्त कर गिरफतार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 17 नग मोटर सायकल कीमती 11 लाख रूपये विधिवत जप्त की गई।
नाम पता आरोपी
1. मनोहर पिता हाउसीलाल मोरे जाति भील उम्र 50 साल निवासी एलआईजी, पंधाना, जिला खंडवा
2. चुन्नीलाल पिता गिरधारी कोरकु उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरल्या, थाना नर्मदानगर जिला खंडवा
3. दिनेश पिता विकम सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरखेडी थाना पंधाना जिला खंडवा 
4. विरेन्द्र पिता अन्नारसिंह भीलाला उम्र 36 साल निवासी ग्राम बागरदा थाना मुन्दी जिला खंडवा
आपराधिक रिकार्ड
मुख्य आरोपी मनोहर मोरे थाना पंधाना का निगरानी बदमाश है। इसके विरूध्द पूर्व से थाना पंधाना में 6 अपराध, थाना कोतवाली में 6 अपराध एवं थाना मोघट रोड में 2 अपराध मोटर सायकल चोरी करने के कुल 14 अपराध दर्ज है तथा अन्य जिलों में भी वाहन के चोरी के अपराध दर्ज होना पाये गये है।
सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफतार एवं माल मशरूका जप्त करने में निरीक्षक दिलीप सिंह देवडा, थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक अशोक सिंह चौहान थाना प्रभारी पदमनगर, प्रधान आरक्षक साईराम, प्रधान आरक्षक अमित यादव, प्रधान आरक्षक लतेश पाल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अमर प्रजापत, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, आरक्षक अनिल वछाने, आरक्षक अरविंद तोमर, आरक्षक राहुल का सराहनीय योगदान रहा है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक, खण्डवा द्वारा 10 हजार रू. के नगद ईनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26882324

Todays Visiter:8559