04-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बीजेपी ने 195 प्रत्‍याशी घोषित, विदिशा से शिवराज, भोपाल से आलोक शर्मा, खजुराहो से वीडी शर्मा, गुना से ज्‍योतिरादित्‍य को मौका

Previous
Next

एक जमीनी कार्यकर्ता लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, यह भाजपा ने करके दिखाया - विष्णुदत्त शर्मा

राजकाज न्‍यूज, नई दिल्‍ली- भोपाल, 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव- 2024 के लिये अपने 195 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित कर दिये। भोपाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व महापौर आलोक शर्मा, विदिशा से पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष विष्‍णुदत्‍त शर्मा एवं गुना से केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को उम्‍मीदवार बनाया हैंं। भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर पार्टी ने आलोक शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया है। इंदौर, धार, उज्जैन, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है।

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। 

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को संबोधित कर लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। तावड़े ने बताया कि 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में 195 सीटों पर निर्णय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। राजनाथ सिंह को लखनऊ से प्रत्‍याशी बनाया गया है। 34 केंद्रीय मंत्री 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम है। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार, 28 महिलाएं, एससी के 27, एसटी के 18, ओबीसी के 57 उम्मीदवार बनाया गया है।

सीईसी सदस्यों, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल थे, ने राज्यों की संभावनाओं पर चर्चा की थी। उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा और उत्तराखंड जैसे राज्यों को चुना गया है। इससे पहले, शाह और नड्डा ने सलाह-मशविरा करने के लिए मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। आगे के नामों पर चर्चा के लिए सीईसी की अगली बैठक अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।

मध्‍यप्रदेश के 24 उम्‍मीदवार

मध्‍यप्रदेश के लिये घोषित उम्‍मीदवारों में मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेड़े, टीकमगढ़ से केन्‍द्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, दमोह से राहुल सिंह लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जर्नादन मिश्रा, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, शहडोल से श्रीमती हिंमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, खरगोन से गजेंद्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, बैतूल से दुर्गादास ऊइके के नाम शामिल हैं।

ओम बिरला कोटा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक बार फिर कोटा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। सूची के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से, सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू अरुणाचल पूर्व से, भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से, संजीव बालियान मुजफ्फरनगर और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। 

एक जमीनी कार्यकर्ता लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, यह भाजपा ने करके दिखाया - विष्णुदत्त शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर बड़ा अवसर दिया है। लोकसभा के मध्यप्रदेश के 24 उम्मीदवारों की सूची में चार महिलाओं को टिकट दिय गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 9 कार्यकर्ताओं के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। सभी समाज वर्ग को प्रतिनिधित्व अगर किसी पार्टी में दिया जाता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को जमीन पर उतारने वाले और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाले कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया है। सूची में अनुभव एवं युवा जोश का बेहतर तालमेल है। एक जमीनी व सामान्य कार्यकर्ता भी लोकसभा चुनाव लड़ सकता है, यह भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के बाद मीडिया को बाइट देते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुझे खजुराहो की जनता की सेवा करने के लिए दोबारा अवसर देने और सामान्य कार्यकर्ताओं को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

हर बूथ पर चुनाव जीतेगी भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय के साथ प्रदेश के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी। पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 29 लोकसभा और प्रदेश के सभी 64523 बूथों पर चुनाव जीतने के संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे। पार्टी देश में 370 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी। मध्यप्रदेश में पिछली बार एक लोकसभा सीट बच गई थी, इस लोकसभा चुनाव में वह सीट भी जीतेगी। हम सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के साथ प्रदेश में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ेंगे, यह हमारा संकल्प है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26695548

Todays Visiter:10953