30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्पैम कॉल से निपटने जबरदस्त टूल ला रही सरकार

Previous
Next

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार और टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम के साथ एक रणनीति तैयार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद सरकार 100 दिनों के अंदर कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) नाम की सर्विस शुरू कर रही है। इसके अलावा इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी की शुरुआत की जाएगी। इससे आम लोगों में साइबर क्राइम को समझने और इस पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

CNAP कैसे काम करेगा
NCSA डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए काम करेगा। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए नए उपकरण को बनाने पर फोकस करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNAP चलाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी आगे आई हैं।
कॉल की प्राइवेसी के लिए टेलीकॉम कंपनियां कॉलर की पहचान को वेरीफाई करेगी। इससे साइबर क्रिमिनल्स की पहचान करेगा। यह ट्रू-कॉलर ऐप की तरह काम करेगा, जो आपको कॉलर के नाम के साथ आने वाली कॉल के बारे में जानकारी देगा।
जानें फ्रॉड कॉल का कैसे पता लगाए
ट्रूकॉलर और दूसरी सर्विस के अलावा भी फ्रॉड कॉल का पता लगाया जा सकता है। फ्रॉड कॉल आने पर आपको ये 6 हिंट्स मिलते है, आप इससे फ्रॉड कॉल को पहचान कर सकते है।
जब अननोन कॉलर आप से आपकी निजी जानकारी या बैंक से जुड़ी जानकारी मांगे। ये फ्रॉड कॉल हो सकते है।
जब कॉलर आपका रिश्तेदार बनकर या दोस्त बनकर जबरदस्ती पेमेंट के लिए जोर डाले।
अगर कॉल में आपको कानूनी कार्रवाई या दूसरी धमकी दें तो, समझ जाएं की किसी जालसाज का फोन है।
अगर कॉलर आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस मांग रहा हों।
कॉलर आपको कुछ जानकारी के बदले इनाम का लालच दे रहा हो, तुरंत समझे कि ये फ्रॉड कॉल है।
अगर कॉलर आपके आपके एटीएम पिन, ओटीपी मांगे तो सावधान रहे, आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26643880

Todays Visiter:1408