30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

घर में घुुसकर चाकू दिखाकर महिल से छेड़खानी पर मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा

Previous
Next

भोपाल,  शुक्रवार 05 अप्रैल, 2024  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’16 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

घर में घुसकर चाकू दिखाकर महिला से की छेड़खानी
भोपाल शहर के बैरागढ़ इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक द्वारा घर में घूसकर चाकू दिखाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला ने जब इसका विरोध कर शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी युवक वहां से भाग गया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
   
संदिग्ध महिला गैंग के कारण काॅलोनियों में दहशत
भोपाल शहर के विद्यानगर के ए-सेक्टर काॅलोनी में रात के समय काॅलोनियों के पार्क में सफेद कपड़े पहने महिलाओं के वजह से पूरे इलाके में दहशत फैलने का मामला सामने आया है। काॅलोनी वासियों का कहना है कि रात के समय कुछ महिलायें सफेद साड़ी पहने पार्क में झूला झूलती है और काॅलोनयिों में घूम रही है। महिलाये सुने मकानों को अपना निशाना बना रही है। इन महिलाओं के कारण पूरे काॅलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा हेत संदिग्ध महिलाओं के विरूद्व की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
तुलाई केंद्र बनाना था 05 किमी की परिधि में,
बना दिया 35 किमी दूर, किसान हो रहे परेशान
भोपाल जिले के फंदा ब्लाॅक के कुठार ग्राम सहित आसपास के 10 अन्य गांवो के किसानों को 35 किमी दूर जाकर अपनी उपज बेचना पड़ रहा है। जिस कारण किसान परेशान हो रहे है। लंबी दूरी तय कर तुलाई केंद्र पर पहंुचने के कारण किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।  
पार्क को मलबा डालकर कर रहे खत्म
भोपाल जिले के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सामने बने पार्क को मलबा डालकर खत्म करने का मामला सामने आया है। पार्क का रखरखाव नही होने की वजह से चारों तरफ लगी सुरक्षा जाली तोड़कर  लोगे भवन का मलबा डंप कर रहे है। लोगों की शिकायत करने के बाद भी निगम अफसरों ने अब तक कोई कार्यवाही नही की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर क्षेत्र में चिन्हित पार्क/चिल्ड्रन पार्क के उचित रखरखाव प्रबन्धन एवं उन्हें अतिक्रमण से मुक्त तथा सुरक्षित उपयोग योग्य बनाने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 
खतरनाक घोषित करने के बाद भी नहीं गिराया ओवरहेड टैंक
भोपाल जिले के बागमुगलिया में स्थित ओवरहेड टैंक को खतरनाक घोषित करने के बाद भी डिस्मेंटल नहीं किये जाने का मामला सामने आया है। वर्ष 2012 में टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन वर्ष 2023 में पानी की टंकी की ओवरहेड टैंक की छत ढक्कन सहित टूटकर टंकी में गिर गई। नगर निगम के इंजीनियर एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और खतरनाक घोषित कर दिया। साथ ही ओवहेड टैंक को डिस्मेंटल करने की बात भी की गई थी। टैंक को डिस्मेंटल नही करने के कारण टंकी के आसपास रहने वाले 100 से ज्यादा घर के 500 से ज्यादा लोगों को जान को खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर जनसुरक्षा हेतु जोखिमपूर्ण घोषित टंकी को डिसमेन्टल कराना आवश्यक होने से शीघ्र कार्यवाही कराकर प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
सुदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर रिटायर्ड बैंक कर्मी ने किया सुसाइड
जबलपुर जिले पाटन थानाक्षेत्र के ग्राम रोसरा निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी ने सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस को शव के पास सुसाइट नोट मिला है, जिसमें गन्नू महाराज से 25 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेेने व मूल से अधिक ब्याज चुकता किये जाने के बाद भी धमकी देने का जिक्र किया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।
अस्पताल में नाबालिग का गर्भपात, डाॅक्टर लापता
भोपाल जिले  के अस्पताल में एक नाबालिग के गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता किशोरी के मोसा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। घटना के बाद किशोरी के मामा, मामी और मौसा ने करोंद स्थित होप अस्पताल में किशोरी का गर्भपात कराया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर उसके मौसा, मौसी, मामा और मामी के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं, गर्भपात करने और पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद अस्पताल का डाॅक्टर फरार है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एव सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
हजारों रूपये की बकाएदारी ना देने पर फौरन काट दिया जात है नल कनेक्शन, 
इधर लाखों के बकायादारों के कनेक्शन काटने से किया जा रहा परहेज
भोपाल जिले में टैक्स वसूली में नगर निगम द्वारा दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। जिन लोगों को हजारों रूपये का टैक्ट बकाया बाकी है, उनके फौरन नल कनेक्शन काट दिये जाते है। वहीं अमराई स्थित एमराल्ड पार्क सिटी काॅलोनी में लोगों के पांच साल से लाखों रूपये से ज्यादा पानी के बिल बकाया है। लेकिन उन पर कोई कार्यवाही या नल कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेशन मानव अधिकार आयोग ने आयुक्तन नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर समान परिस्थितियों के लिये समान कार्यवाही अपेक्षित होने से इस सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
कोल्ड्रिंक्स पीने के बाद पेट दर्द से युवक की मृत्यु
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में खिलचीपुर निवासी एक युवक की कोल्डिंªक्स पीने के बाद पेट दर्द होने के बाद मृत्यु होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पप्पू पिता भंवरलाल वर्मा निवासी खिलचीपुर को परिजन अस्पताल लेकर आये थे, परिजनों का कहना था कि युवक नेे कोल्डिंªक्स पी थी, इसके बाद से उसका पेट दर्द होने लगा। इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ, राजगढ़ से मामले की जांच कराकर मृतक की मृत्यु के कारण और इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। े
घर में सो रहे दस साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ
बड़वानी जिले के झीनिया बारेला खुरमाबाद गांव में अपने घर में सो रहे एक दस साल के बच्चे को तेंदुआ द्वारा अपना शिकार बनाने का मामला सामने आया है। बच्चा अपनी मां के साथ घर में सो रहा था। तभी रात में मां ने देखा की तेंदुआ बच्चे को घसीटकर ले जा रहा है। मां ने गांव वाले के साथ बच्चे की तलाश शुरू की। जिसके बाद बच्चे का शव घर से करीब 500 मीटर दूर खाई में मिला। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, बड़वानी से मामले की जांच कराकर वन्य प्राणी द्वारा बालक की मृत्यु होने के सम्बन्ध में उसके वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।
जिला जेल परिसर में निवासरत कर्मचारियों एवं कैदीयों को मिल रहा दूषित पानी
बालाघाट जिले के जिला जेल परिसर में निवासर कर्मचारियों एवं कैदीयों को दूषित पानी प्रदाय किये जाने का मामला सामने आया है। जो पानी उन्हे मिल रहा है वह उपयोग योग्य ही नहीं है, लेकिन बावजूद इसके इस पानी का उपयोग मजबूरन परिसर के लोगों को और केदीयों को करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमओ, नगर पालिका, बालाघाट से मामले की जांच कराकर जिला जेल परिसर में निवासरत कर्मचारियों के साथ ही बंदीयों को प्रदाय किये जा रहे जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जांच कराकर उचित कार्यवाही कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
 
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से मौत
रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम भानपुर में बीते बुधवार को दो युवक की नहर में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक नहर में नहाने गये थे। तभी गहरे पानी में डूबने से दोनो युवक की मृत्यु हो गई। चमामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रीवा से मामले की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
रेत खनन के कारण नदी में बन गये मौत के गड्ढे
राजगढ़ जिले की नेवज नदी स्थित अमेल समेल शिवालय के यहां जेसीबी-पोकलैंड मशीन से अवैध रेत खनन करने का मामला सामने आया है। जिस कारण नदी पर बड़े-बड़े गड्ढे बने गये है। इन गड्ढो के कारण बरसात में पानी भरने से यहां कई लोगों की डूबने से मृत्यु भी हो गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, राजगढ़ से मामले की जांच कराकर रेत खनन के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही कर इस कारण मौके पर बन रहे गड्ढों में पानी भरने से उनके जोखिम पूर्ण स्थिति में हो सकने की स्थिति को रोकने के लिये किये गये सुरक्षात्मक उपायो के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
गरीबों में बटने के लिये भेज दिया घुन लगा और सड़ा हुआ गेहूं
खरगोन जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को बांटने के लिये घुन लगा गेहंू पाया जाने का मामला सामने आया है। जो गेहूं वितरण के लिये आया ता उस गेहंू में अधिकांश घुन लगा पाया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खरगोन एवं जिला आपूर्ति अधिकारी, खरगोन से मामले की जांच कराकर घटिया गेहंू वितरण हेतु भेजने के सम्बन्ध में उचित वैधानिक कार्यवाही के साथ ही पीड़ितो/हितग्राहियों के विहित गुणवत्तामुक्त गेहंू प्रदाय किये जाने के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
नर्मदा में मिल रहा सुलभ काॅम्प्लेक्स का दूषित पानी
मंडला शहर में शहरवासियों और आमजन के लिये सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है, ताकि शहर में खुले में गंदगी न फैले। लेकिन इन्ही सुलभ शौचालय की गंदगी सीधे नालियों में मिल रही है। जिस कारण नर्मदा नदी में दूषित पानी मिल रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमओ, नगर परिषद, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।
सड़को में सीवर लाईन से निर्मित गड्ढ़ो एवं धूल मिट्टी से रहवासी परेशान
मंडला जिले में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये नगर की सड़को से पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसका पानी स्वच्छ होकर नर्मदा नदी मं मिलेना की योजना बनाई गई है। लेकिन दो वर्षाें से ज्यादा का समय होने के बावजूद अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य पूर्ण ना होने के कारण सड़क पर गड्ढों एवं धूल के कारण  शहर के लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों के कारण दो एवं चार पहिया चालकों को आवाजाही करने में परेशानी आ रही है, और सड़क दुर्घटना होने की भी खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मंागा है।  
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26643633

Todays Visiter:1161