30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

IPL 2024 : यश ठाकुर के 5 विकेट, गुजरात 130 रन पर ढेर, लखनऊ 33 रन से जीती

Previous
Next
लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ पहले खेलते हुए महज 163 रन ही बना पाई थी लेकिन जवाब में यश ठाकुर ने 5 तो क्रुणल पांड्या ने 3 विकेट लेकर गुजरात को 130 रन पर ही रोक दिया। लखनऊ इस जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। उनकी 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं। जबकि गुजरात की टीम 5 मैचों में तीसरी हार के साथ टॉप 5 से दूर हो गई है। 
लखनऊ सुपर जायंट्स : 163-5 (20 ओवर)
लखनऊ की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में डीकॉक 6 तो तीसरे ओवर में देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों की विकेट उमेश यादव ने ली। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ को मार्कोस स्टोइनिस का सहारा मिला जिन्होंने अर्धशतक लगाकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। स्टोइनिस के बाद लखनऊ को निकोल्स पूरण का सहयोग मिला जिन्होंने 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनए। इसी तरह आयुष बदोनी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर स्कोर 163 तक पहुंचा दिया।
 
गुजरात टाइटंस : 130/7 (18.5 ओवर)
गुजरात ने साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के साथ अच्छी शुरूआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। शुभमन ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए। लेकिन इसके बाद गुजरात ने तेजी से 3 और विकेट गंवा दिए। केन विलियमसन महज 1 रन बनाकर रवि बिश्नोई को ही कैच दे बैठे। वहीं, शरर्थ 2 रन बनाकर आऊट हो गए। साईं अच्छी फॉर्म में लग रहे थे लेकिन वह भी 21 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आऊट हो गए। शरर्थ और साईं का विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिया। इसके बाद दर्शन नालकंडे 12 तो विजय शंकर 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आऊट हो गए। यश ठाकुर ने विजय शंकर के बाद राशिद खान को शून्य पर आऊट किया। यह उनका तीसरा विकेट रहा। इसके बाद उमेश यादव को नवीन उल हक ने 2 रन पर ही दीपक हुड्डा के हाथों कैच आऊट करवा दिया। यश जब 19वां ओवर फेंकने आए तो गुजरात को जीत के लिए 12 गेंद पर 44 रन चाहिए था। क्रीज पर राहुल तेवतिया भी थे। लेकिन यश ने इसी ओवर में दो विकेट निकालकर गुजरात की पारी 130 रन पर ही रोक दी। यश ठाकुर इसी के साथ सीजन में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए।
 
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26645197

Todays Visiter:2725