30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बिट्ठल मार्केट झांकी मे श्रद्धालु देखंगे महाराष्ट्र कोल्हपुर के महालक्ष्मी मंदिर का स्वरुप

Previous
Next

15  अक्टूबर से शुरू होगा भव्य आयोजन

भोपाल, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव श्री राम रसोई समिति विट्ठल मार्केट बाजार व्यापारी संघ के संयोजक हरिओम खटीक ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 17 वर्षों की भांति 18 वर्ष में भी नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा 18 वर्षों से लगातार हमारा भारत ही नहीं अन्य देशों के मंदिर का भी यहां पर झांकी स्वरूप निर्माण किया जाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना की जो शुरूआत् की है, उनसे प्रेरणा लेकर हमारी समिति भोपाल मैं ही देश प्रदेश हर जगह के कई बड़े-बड़े मंदिरों को हमने झांकी स्वरूप भोपाल वासियो को दर्शन कराते हैं। इस बार झांकी का निर्माण किया गया है। इस वर्ष समिति द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर का झांकी स्वरूप निर्माण किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है उससे प्रेरणा लेते हुए हमारी समिति पिछले 5 वर्षों से स्थापना की मूर्ति का ही विसर्जन करती है जो 3 फीट की है बाकी पंडाल में करीब 40 से 50 प्रतिमाएं होती हैं वे सारी प्रतिमाएं मूर्तिकार को वापस दे दी जाती है। पर्यावरण की दृष्टि से आजकल केमिकल युक्त कलर आ रहे हैं, उससे जीव जंतुओं को भी नुकसान होता है और जो मिट्टी नदी और तालाब में जाती  है वह नदी तालाब के पानी को कम कर देती है। उन सबको देखते हुए समिति द्वारा पिछले 5 वर्षों से मूर्ति का 3 फीट की मूर्ति का ही विसर्जन किया जाता है बाकी जितने भी मूर्तियां है मूर्तिकार को वापस दे दी जाती है समिति द्वारा एक और अनूठी पहल शुरू किया 21 11 2022 से श्री राम रसोई  800 से 1000 लोग भोजन करते हैं मात्र ₹10 में।
इस अवसर पर सुनील पांडे, राजेंद्र गुप्ता, विनय पांडे, गिरिराज खटीक, कल्याण धाकड़, अजय उपाध्याय, मुन्ना भैया, बाबूलाल जायसवाल, श्रीमन वर्मा, विनय पांडेय, अरविन्द वर्मा, सुमित पांडे, कमलेश चौहान, विजय किरार सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26650450

Todays Visiter:7978