30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मीलादुन्‍नबी का मुख्‍य जुलूस 27 सितम्‍बर को निकाला जाएगा

भोपाल, ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चेयरमैन  हज़रत पीरज़ादा डॉ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम मियाँ चिश्ती एवं ईद मीलादुन्नबी समारोह के सन्योजक अब्दुल नफीस ने आज संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के पवित्र जन्मदिवस ईद मीलादुन्नबी का शानदार जशन मनाने की तैयारियों को लेकर शहर के सभी मुसलमानों में जोश-ओ-ख़रोश का माहौल है, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी मुसलमानों द्वारा 28 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी का परंपरागत त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में चौराहों सहित अनेकों स्थानों पर हरे झण्डे फेहराए जाएंगे और मस्जिदों,दरगाहों, खानकाहों, इमाम बाड़ों ,घरों,दुकानों पर चिरागॉ कर रौशनी की जाएगी तथा नियाज़, फातेहा,दरूद ख़्वानी, कुरआन ख़्वानी के बाद तबररूक तक़सीम किया जाएगा। 
भोपाल में ईद मीलादुन्नबी का परम्परागत विशाल मुख्य जूलूस 27 सितम्बर 2023 को दोपहर में मंगलवारा चौराहे से रवाना होगा जिसमें देश की अनेक हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा क्योंकि 28 सितम्बर को ही गणेश विसर्जन का चल समारोह भी होगा और 28 को ही ईद मीलादुन्नबी का जश्न भी मनाया जाएगा। इसलिय इस बार गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की गंगा जमनी तहज़ीब के तहत कमेटी AIMTC की महत्वपूर्ण बैठक में फैसला किया गया कि शासन प्रशासन तथा गणमान्य नागरिकों के आग्रह को दृष्टिगत रखते हुए इस बार ईद मीलादुन्नबी की पूर्व बेला में  ही 27 सितम्बर को परम्परागत जूलूस निकाला जाएगा तथा 28 सितम्बर को परम्परागत ईद मीलादुन्नबी का जशन मनाया जाएगा।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के कार्यक्रम संयोजक अब्दुल नफीस ने इस संबंध में बताया कि 27 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी के परम्परागत जूलूस  में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य एवं भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद की खुसुसी मौजुदगी में जुलूस का नेतृत्व ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरज़ादा हज़रत डॉ औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम मियाँ चिश्ती  करेंगे तथा अनेक हस्तियॉ भी जूलूस में शामिल होंगी। 
अब्दुल नफीस ने बताया कि 27 सितम्बर को सुबह से ही मोहल्लों, कॉलोनियों में ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा शहर की अनेक मस्जिदों,मदरसों, खानकाहों, दरगाहों, ज़ियारतगाहों, इमामबाड़ों, आस्तानों आदि में ज़िक्रे इलाही, कु़रआन ख़्वानी, दरूद ख़्वानी के परम्परागत कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि मोहल्लों में परचम कुशाई करने के बाद मुस्लिम समाज के बुर्ज़ुगों के साथ अखाड़ों के उस्ताद, ख़लीफाओं द्वारा सलामी पेश की जाएगी। सभी उस्तादों एवं ख़लीफाओं का भी जूलूस में मंच पर रंग बिरंगी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाएगा।
उन्होने सभी शहरवासियों से 27 सितम्बर 2023 को दोपहर में मंगलवारा चौराहा पर पहुँचकर ईद मीलादुन्नबी के जूलूस में  शामिल होने की पुर ख़ुलूस अपील की है। उन्होन बताया कि जूलूस का अनेक व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अखाड़ों के फनकार जूलूस में अपने-अपने करर्तब दिखा कर अपनी प्राचाीन कला का प्रदर्शन भी करेंगे। अनेक स्थानों पर तबररूक भी तक़सीम किया जाएगा।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26650119

Todays Visiter:7647